Spread the love

एक बात अजब सी है रौशन ऐ जिंदगी में
ये चलती रफ़्ता रफ़्ता पर तेज़ सी दिखती है

आते है पड़ाव इतने पर रुकते कहाँ है हम
कुछ छूट सा जाता है हम जोड़ते रहते है
हर राह पे मुश्किल कुछ तनहा सी मिलती है
ये चलती रफ़्ता रफ़्ता पर तेज़ सी दिखती है

मोहताज़ है हम कितने इस वक्त के आईने में
हमको हम ही दिखाते है हम देखते रहते है
धुंधली सी कही इसमे उम्मीद सी खिलती है
ये चलती रफ़्ता रफ़्ता पर तेज़ सी दिखती है

खुशियों के ख्वाब से ही अँधेरा भी रौशन है
उम्मीद के बिछोने में सब जागते रहते है
ख्वाबों की एक दुनिया दिन मे भी तो सजती है
ये चलती रफ़्ता रफ़्ता पर तेज़ सी दिखती है

5 Responses to “जिंदगी”

  1. परमजीत बाली Says:

    बहुत बढिया !!!

    खुशियों के ख्वाब से ही अँधेरा भी रौशन है
    उम्मीद के बिछोने में सब जागते रहते है
    ख्वाबों की एक दुनिया दिन मे भी तो सजती है
    ये चलती रफ़्ता रफ़्ता पर तेज़ सी दिखती है

  2. Shamal Suman Says:

    खुशियों के ख्वाब से ही अँधेरा भी रौशन है
    उम्मीद के बिछोने में सब जागते रहते है

    अच्छी भावाभिव्यक्ति है। सुन्दर। किसी ने ठीक ही कहा है कि-

    मेरी जिन्दगी एक मुसलसल सफर है।
    जो मंजिल पे पहुँचे तो मंजिल बढा दी।।

    सादर
    श्यामल सुमन
    09955373288
    मुश्किलों से भागने की अपनी फितरत है नहीं।
    कोशिशें गर दिल से हो तो जल उठेगी खुद शमां।।
    http://www.manoramsuman.blogspot.com

  3. VISHNU SONIS Says:

    BAHUT ACHCHE KYA KAHUN….KAMAL KA LIKHTE HO..

    VISHNU

  4. Manish pandey Says:

    Kya khub likha hai aapne.
    Kisi ne such hi kha hai
    Ye jo jindagi ki kitab hai ye kitab v kya kitab,kahi ek hasin sa khwab hai kahi jan lewa azab hai.

  5. Satir (Dehalwi) Says:

    Bahut accha likha hia apne

    Jindagi se yahi gila hai mujhe
    tu bahut der se mila hai mujhe

Leave a Reply

© 2020-2024 Qatra-Qatra क़तरा-क़तरा All Rights Reserved -- Copyright notice by Blog Copyright