
मैं पानी हूँ,
पाँच तत्वों में एक कहानी हूँ।
मैं बादलों में, मैं नदियों में,
मैं धरती के नीचे छुपा पानी हूँ।
मैं ही बहता हूँ आप की नस-नस में,
शरीर में 70% तक बसता हूँ।
पृथ्वी की गोद में भी
71% बनके चमकता हूँ।
मैं ज़हर भी बनता हूँ,
अगर तुम मुझे गंदा कर दो।
मैं अमृत भी बनता हूँ,
अगर तुम मुझे समझ कर बरतो।
मैं सुनता हूँ, मैं समझता हूँ,
मैं सिर्फ़ बहता नहीं—कहता भी हूँ।
मैं सेहत लाता हूँ…
पर बीमारियाँ भी साथ में लाता हूँ—
हैजा, टाइफाइड, दस्त, हेपेटाइटिस,
कैंसर तक को न्यौता दे जाता हूँ।
क्यों?
क्योंकि तुमने मुझे जाने बिना अपनाया!
तय तुम करोगे—
मैं जीवन बनूँ… या विनाश?
मैं दोस्त बनूँ… या बीमारी की तलाश?
जो मेरी कद्र करता है,
मैं उसे तंदुरुस्ती देता हूँ।
जो मुझे नजरअंदाज़ करता है,
मैं उसकी ज़िंदगी से खेल जाता हूँ।
🌱 अब समय है जागने का।
🔍 पता करो — तुम्हारा पानी कैसा है?
🧪 सीखो मुफ्त में घर पर पानी की जाँच करना।
❌ क्योंकि अधिकतर RO और फ़िल्टर—सिर्फ़ नाम के हैं।
✅ अब लाओ स्मार्ट समाधान — सही ज्ञान के साथ।
📞 संपर्क करें:
ANEKANT
Social Empowerment and Research Foundation
9555551144
“जल है तो कल है — लेकिन साफ़ जल है तो स्वस्थ कल है।”


