कुछ इसतरह से शुरू हुई एक यात्रा,
जादू से लबालब
लबों पे सपने सजाये
खुशियों की फुलझड़ी छोड़ती .
संगी साथी भी बहुत है
जो घोलते है हवाओं में
एक जादुई अनुभव,
एक कहानी दूसरे के लिए
बन जाती है जुबानी,
और फिर जन्म लेती है
रोज एक कहानी।
कहानी ग्रेटिटूड की
कहानी ब्लेसिंग्स की
कहानी सपनों को पूरा करने की .
ये यात्रा नहीं
ये है ना रुकने वाली
“महायात्रा”
इरादों की …
वादों की ….
यात्रा जादू की।