सामने मेरे वो है जो दिखता मेरे जैसा है, मेरी आदतों में भी वो मेरे जैसा है.
वो हसीन है उम्मीदों से घिरा हुआ सपनो से है उसका दिल भरा हुआ, मै उसकी हर बात का क़ायल सा हो गया हूँ, मै आज उसका आइना सा हो गया हूँ.
उसकी उड़ान आसमानो से परे है उसके ख़ाब बदलो से घिरे है , मै उसके साथ हवा में खो गया हूँ, मै आज उसका आइना सा हो गया हूँ .
उसकी आँखों में कई मंज़िले झलकती है उसकी माथे की लाइनें रास्ते सी दिखती है, मै उसके सफ़र में साथी सा हो गया हूँ मै आज उसका आइना सा हो गया हूँ .
वो जहां भी जाता है वहाँ रास्ता बन जाता है वो जहां भी रुकता है वो ही मुक़ाम हो जाता है , मै उसका मील का पत्थर सा हो गया हूँ, मै आज उसका आइना सा हो गया हूँ .
वो जो बोले तो महफ़िल में समा बंध जाता है उसके होंठों से जो झरे वो अम्रत हो जाता है, मै उसकी वाणी का सानी सा हो गया हूँ , मै आज उसका आइना सा हो गया हूँ.
जादू था जीवन में पर भूल गए थे, रोमांच भी था कहीं खो गया था. फिर मन के किसी कोने से एक आवाज़ आयी, थैंक यू थैंक यू थैंक यू कहती सामने स्क्रीन पर मोनिका आयी साथ में आशाओं का जादू लायी।
सबसे पहले मुझसे मेरी मुलाकात हो गयी, जो धूल चढ़ी थी शीशे पर थैंक यू की बारिश से धुल गयी।
दूसरा सपनों के बादल मडराने लगे कुछ जादू के रूप में सामने आने लगे।
तीसरा पंखों में उड़ान की पावर आ गयी , कुछ ऐसा स्प्रिंकल किया इस जर्नी ने मोनिका सब पर छा गयी। Thank you Thank you Thank you
सपनों की उड़ान बहुत ऊँची होती है
इतनी की हर उचाई छोटी पड़ जाती है
पर मन इसे देखना भूलता नहीं,
वो जाने अनजाने कोशिश करता रहता है ;
उसे पाने की
उसको जीने की,
बस एक कोशिश
क्यों की कोशिश से उसे कोई नहीं रोक सकता
चाहे वो छोटी ही क्यों ना हो.
आज कोई ख्वाब टूटा है कही
कही न कहीं सबके ख्वाब टूटते है
पर मन का इकतारा
बजाता रहता है एक धुन
बार बार जुड़ने की.
ये धुन कभी बंद नहीं होती
हम ही इकतारे के
दिए की तरह
मिल जाते है मिट्टी मे
पर ये तार ख्वाबो के
जुड़े रहते है कही न कही
आज हम से कल किसी और से …