जो देखा वही पेश कर रहा हूँ ,
हुआ यूँ कि एक दोस्त ने बुलाया
अन्ना हजारे के अनसन पर,
मै पहुच गया
कुछ अच्छे शोट लेने के लिए,
Virtual Tour बनाना चाहता था,
पर जब मीडिया के माइकस ट्राईपोड पर
सुस्ता रहे थे,
लोगों के नारे वातावरण को झुमा रहे थे
बच्चों से लेकर बुड्डे गा रहे थे
कई बड़ी हस्तियाँ अन्ना के प्रति
अपना समर्थन जाता रही थी ,
नए युग कि एक नयी महक आ रही थी
कानो में एक जोशीला गीत सुनाई दिया
आखों ने कुछ और कैद करना शुरू किया
पैर वही थम गए
केमेरा अपने आप ही विडियो मोड़ पे आ गया
और फिर शुरु हो गया
नए शोट्स के इत्ताफकों का
नया सिलसिला क़तरा- क़तरा
April 9th, 2011 at 1:41 pm
सही कहा आपने, इसमे मीडिया का भी एक नया रूप होना चाहिए, जिनके हाथ बंधे है वो भी technology के माध्यम से किसी भी रूप मे सहयोग कर सकते है
April 9th, 2011 at 2:18 pm
perfectly said… and this is the right time for all of us to wake up else what we are going to our children?
April 17th, 2011 at 2:11 pm
bahut khub kaha….